अल्मोड़ा जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने से आ रहा है यहाँ करीब चार साल पहले पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग खिलाड़ी ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने कोलकाता से अल्मोड़ा आई थी। नाबालिक के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी खिलाड़ी को विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने एक साल का कारावास और 25,000 के अर्थदंड से दंडित किया है। इस पुरे मामले कि जानकारी देते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि 16 सितंबर 2019 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल निवासी पीड़िता ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम और कोच के साथ अल्मोड़ा आई थी। स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में 19 सितंबर 2019 को टूर्नामेंट शुरू हुआ। तब कोलकाता से आए ठाकुर रामकृष्ण लेन, गर्फा कोलकाता निवासी आरोपी खिलाड़ी अरिंताप दास गुप्ता ने पीड़िता को बार बार मैसेज भेजे कर और कॉल करके उसे अपने पास बुलाने कि कोशिश कि। जब पीड़िता ने उसके पास आने से मना किया तो वह अचानक उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह वह उसके चंगुल से बचकर निकली। जब पीड़िता घर लौटी तो उसने 25 सितंबर को आपने परिजनों को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पश्चिम बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी में ई-मेल के जरिये शिकायत करते हुए पुलिस में तहरीर दी। बंगाल से मामला अल्मोड़ा कोतवाली को हस्तांतरित हुआ। तब 354 ए, 354 डी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। तब से यह मामला न्यायालय में सुना गया, जिस पर बुधवार को फैसला आया। विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला ने सभी पक्षों और गवाहों को सुनने, साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद आरोपी को दोषी करार देकर एक साल का कारावास और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में 10 गवाह पेश किए।