अल्मोड़ा। मंगल दीप विद्या मंदिर (विशेष विद्यालय) में नेशनल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सरस्वती बाल विद्या निकेतन, प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी और मंगल दीप विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और “वंदे मातरम्” गीत के सामूहिक गायन से हुआ। इसके उपरांत क्विज, गेम, आर्ट और डिबेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस आयोजन में सरस्वती बाल विद्या निकेतन के 32 विद्यार्थी एवं अध्यापिकाएं, प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी के 15 विद्यार्थी और 2 अध्यापिकाएं, तथा मंगल दीप के 18 विद्यार्थी और 12 शिक्षक/अध्यापिकाएं सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण मंगल दीप विद्या मंदिर के सचिव कर्नल रविन्द्र नाथ पाण्डे, प्रधानाध्यापिका सुश्री भारती पाण्डे, डा. लीना चौहान, भावना लटवाल, भूपेन्द्र सिंह, माया, यशवंत पंत, राजेश , सरोज विष्ट, पुष्पा देवी तथा कुन्दन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और “वंदे मातरम्” के गूंजते जयघोष के साथ हुआ।
