अल्मोड़ा नगर की थपलिया निवासी ज्योति भट्ट ने अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम विधा की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया है। प्रतियोगिता पिछले दिनों भिलाई, छत्तीसगढ़ में 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 को हुई जो ऑल इंडिया डांसर्स एसोसियेशन, कलाक्षेत्रम् एवम् संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन द्वारा आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की बेटी ज्योति भट्ट ने प्रतिभाग करते हुए अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवम् संगीत, वादन 2023 में उत्तराखण्ड राज्य से प्रतिनिधत्व किया जिसमे भरतनाट्यम नृत्य विधा में ‘A’ ग्रेड के साथ पहला स्थान हासिल किया है। ज्योति की माता पुष्पा भट्ट और पिता हरीश चन्द्र भट्ट की पुत्री ज्योति मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम कटौजिया गूंथ ( समीप जागेश्वर धाम ) के रहने वाल हैं। उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य में अल्मोड़ा भातखंडे विद्यालय से विषारद् के पश्चात् भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से भरतनाट्यम में एमपीए उपाधि प्राप्त की तथा वर्तमान में वे स्व-प्रशिक्षण के साथ ही लखनऊ में नृत्य प्रशिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी गुरु पूजा अंडोला और गुरु जिंकला सुधीर कुमार को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें परिजनों और शुभचिंतकों ने बधाइयां दी हैं।