अल्मोड़ा जिले के परिवहन विभाग ने अपने कार्यालय के पास एक साल पूर्व 4.35 करोड़ रुपये से टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण शुरू किया था इसका कार्य अब अंतिम चरण में है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही ट्रैक अस्तित्व में आएगा। डीएल हासिल करने के लिए चालकों की इस ट्रैक पर परीक्षा होगी। उनकी ड्राइविंग परखने के बाद ही परिवहन विभाग उन्हें डीएल जारी करेगा। हवालबाग स्थित आरटीओ कार्यालय में रोजाना 30 से अधिक लोग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए आवेदन करते हैं। नियमों के मुताबिक लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट लेने के बाद ही इसमें सफल लोगों को डीएल जारी होता है। जिले में परिवहन विभाग के पास टेस्टिंग ट्रैक न होने से बगैर ड्राइविंग टेस्ट के ही लोगों को डीएल जारी करना मजबूरी है।