मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सरसों में गुलदार की बढ़ती दहशत ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। हालात ये हैं कि लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। मवेशियों पर हमले और जंगलों में गूंजती दहाड़ों से खौफजदा ग्रामीण मंगलवार को बीडीसी सदस्य रोहन कुमार आर्या की अगुवाई में वन विभाग दफ्तर पहुंचे और डीएफओ दीपक सिंह से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार अब तक कई मवेशियों को शिकार बना चुका है। महिलाएं खेती-बाड़ी के लिए अकेले खेतों में जाने से डर रही हैं। बच्चों को भी घर से बाहर निकालने में परिजन झिझक रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। इस दौरान रोहन कुमार आर्या, संजय कुमार आर्या, रवि प्रसाद, हिमांशु प्रसाद, सुंदर, गौरव और नीरज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
