अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 अप्रैल सोमवार दोपहर दो बजे अचानक हुई बारिश ने बाजार पहुंचे हुए लोगों में अफरा-तफरी मचा दी। बिना तैयारी के बाजार आए लोगों को बारिश से बचने के लिए दुकानों की शरण लेनी पड़ी। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को बारिश की बूंदों में ही अपना सफर तय करना पड़ा। सोमवार को सुबह से ही हल्की धुंध के चलते लोगों को उमस का एहसास हुआ। बारिश से एक ओर जहां उमस से राहत मिली, वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आपदा कंट्रोल के मुताबिक सोमवार को नगर का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।