अल्मोड़ा नगर में स्थित एचएनबी स्टेडियम में 01 जून यानि कल से आगामी 21 से 24 जून तक नासिक में होने वाली राष्ट्रीय महिला और पुरुष सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश सचिव दीपक वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सुबह आठ बजे से खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे। ट्रायल के प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
