अल्मोड़ा। शिक्षकों की समस्याएं अब तक हल न होने से उनका आक्रोश और गहराता जा रहा है। गुरुवार को भी शिक्षकों ने कक्षाओं से दूरी बनाकर कार्यबहिष्कार जारी रखा। अपने-अपने विद्यालय परिसरों में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जोरदार नारेबाजी कर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष जताया। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर यह आंदोलन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वर्षों से लंबित मांगों को लेकर वे लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन समाधान न मिलने से उन्हें मजबूरी में चॉक डाउन करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा, आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा।
