प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती रद्द करने, शिक्षकों को हर स्तर पर पदोन्नति देने और स्थानांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी धौलादेवी के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजू महरा ने कहा कि लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पदोन्नति देने के बजाय सरकार प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है, जो शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं। सभा की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट ने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं, लेकिन सरकार ने उनका ही भविष्य अधर में डाल दिया है। पदोन्नति हर कर्मचारी का अधिकार है और इसे छीना नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक किसी भी कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे। धरना स्थल पर शिक्षकों ने जनगीत गाकर सरकार को जगाने का प्रयास भी किया। सभा के बाद शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सौंपा। सभा को ब्लॉक संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोस्वामी, महिला उपाध्यक्ष मेघा मनराल, संयुक्त मंत्री गौरव डालाकोटी, संयुक्त मंत्री (महिला) ममता मेहता, आय-व्यय निरीक्षक केसर सिंह, कोषाध्यक्ष जीवन लाल साह, डॉ. बृजेश डसीला, भोला दत्त पंत, सुशील तिवारी, किशन सिंह मेहता, रमेश पांडे, प्रकाश चंद्र डॉर्बी, चंद्रशेखर पांडे, रमेश चंद्र जोशी, हेमा बहुगुणा, हुकम सिंह पलियाल आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल ने किया।
