शिक्षकों की लंबित मांगों का समाधान न होने से नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। चॉकडाउन हड़ताल के चौथे दिन भी शिक्षकों ने कक्षाओं में प्रवेश नहीं किया, जिसके कारण विद्यालयों में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही और विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान डॉ. कपिल नयाल, संजय पांडेय, मदन सिंह, तारा दत्त भट्ट, डॉ. निर्मल पंत, डॉ. प्रदीप, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडेय, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत सिंह, सुनीता बोरा, भावना वर्मा और हिमांती टम्टा मौजूद रहे। इधर, जीआईसी बसर, पुभाऊं, गंगानगर और मोतियापाथर सहित कई विद्यालयों में भी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य पदों पर विभागीय सीधी भर्ती को शिक्षकों के साथ अन्याय बताया और इस पर कड़ी नाराजगी जताई। लगातार हो रही हड़ताल से अभिभावकों की चिंता गहराती जा रही है। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई ठप होने से भविष्य प्रभावित हो सकता है।
