जिले में शुक्रवार को दो पालियो में उत्तराखंड विद्यालयी परिषद रामनगर की ओर से आयोजित परीक्षा अल्मोड़ा और रानीखेत के चार केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। इन दोनों पालियों में कुल पंजीकृत 1891 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें सुबह पहली पाली में यूटीईटी और प्रथम में कुल पंजीकृत 924 में से 770 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 154 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीकृत 967 में से 862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 105 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इस बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी सीईओ अंबा दत्त बलौदी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंजताम किये गये थे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
