अल्मोड़ा। भारी वर्षा के चलते ब्लाक क्षेत्र की पौराणिक बरसाती झील तड़ागताल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। झील लबालब भरकर अब तडागेश्वर मंदिर परिसर तक पहुंच गई है। पानी बढ़ने से मंदिर प्रांगण में बने नया मंदिर और जनमिलन केंद्र डूब चुके हैं। नौगांव के पास ताल–बसरखेत मोटर मार्ग का लगभग 200 मीटर हिस्सा 5 से 6 मीटर तक पानी में डूब जाने से वाहनों और पैदल आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। बसरखेत, पैली, बिनसर, कालीगाड़, खौला और उड़खोला समेत आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण जंगल के रास्तों से कई किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंच रहे हैं और बाजार से सामान सिर पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है और कई सवारी वाहन भी वहीं फंसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा जारी रही तो झील का जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे खतरा और गहरा जाएगा। हालांकि, झील का लबालब रूप और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूर-दूर से लोग यहां पहुंचकर झील और प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे हैं।
