अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी कल दिनांक 22 मई को जिलाधिकारी के घेराव किए जाने को प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर के महासचिव वकुल साह ने जनता की ताकत बताया है। उन्होंने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहां की राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब की स्थिति विगत एक साल से खराब है और बरसात सर पर है बरसात में सरकार काम शुरू करके इस राष्ट्रीय राज मार्ग को तीन चार महीने बंद करने की सोच रही है जिसकी सीधी मार अल्मोड़ा की जनता और व्यापारी को पड़नी है। तीन जिलों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब का कागजी समाधान निकालने में डबल इंजन की सरकार को एक साल लग गया है और काम की स्थिति को देखकर लगता है कि एक दो साल और स्थिति कभी खुली कभी बंद जैसी रहनी है। एक मशीन और 4 या 5 मजदूर लगाकर सरकार खाना पूर्ति कर रही है। बरसात में इस पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा, जिससे महंगाई और किराया दुगना हो जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि रात को रोड बंद करने के बाद उसपर कोई भी कार्य नहीं हो रहा है मार्ग को बंद करके प्रशाशन सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है। अगर यही क्वारब मार्ग चार धाम का मार्ग होता तो सरकार और प्रशाशन 6 महीने मै इस मार्ग का स्थाई समाधान निकाल देता।
