सोबन सिंह जीना परिसर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। एसएसजे परिसर में अध्यनरत छात्रों को जल्द 70 लाख रुपये से नई पुस्तकों की सौगात मिलेगी। एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत परिसर के छात्र-छात्राओं को नई किताबों के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शासन से विश्वविद्यालय को पुस्तकों की खरीद के लिए बजट अवमुक्त हो चुका है। चारों परिसरों में पुस्तकालयों में जल्द नई पुस्तकें पहुंचेंगी। विवि प्रबंधन ने सभी विभागों के पाठ्यक्रम की पुस्तकों का चयन कर लिया है। पर्याप्त किताबें नहीं होने से छात्र-छात्राएं पुराने संस्करण की किताबों के सहारे पढ़ने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में जरूरी किताबों को बाजार से खरीदना उनकी मजबूरी बन गया है। उम्मीद है कि अब बजट जारी होने से पुस्तकालयों में किताबों का संकट दूर होगा।
