अल्मोड़ा स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज जागरूकता अभियान का आयोजन किया, स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक के बारे में बताया । इस अभियान में छात्रों ने कर्नाटक (नाटक) के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है । छात्रों ने हास्य और प्रेरणादायक नाटकों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का महत्व समझाया। छात्रों ने चौहानपाटा,थाना बाज़ार बाजार,कल्याण जी मोहल्ला,लाल बाजार,खजांची मोहल्ला,जिला अस्पताल के समीप चुटकुलों और संवादों से जनता का मनोरंजन करते हुए, उन्हें यह संदेश दिया गया कि साफ-सफाई न केवल हमारे घरों तक सीमित होनी चाहिए, बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर भी ध्यान देना चाहिए।छात्रों ने संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अभियान को और प्रभावशाली बनाया। उनकी प्रस्तुतियाँ लोगों को प्रेरित करने में सफल रहीं। साथ ही विद्यालय के परेड बैंड ने विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को विशेष बनाया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने जनता को आकर्षित किया और संदेश को प्रभावी ढंग से पहुँचाया।कार्यकर्म में प्रधानाचार्य सोहनलाल ज्योत्स्ना,प्रबंधक सुशील सोहनलाल,एकेडमिक हेड विपुल कार्कीअन्य शिक्षकगण मौजूद थे ।