बी0आई0एस0 देहरादून के तत्वाधान में एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मानक क्लब एस0एम0एस0एन0 राजकीय इंटर कॉलेज भगतोला अल्मोड़ा द्वारा मानस क्लब विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा का भ्रमण किया गया। जिसमें 24 मानक सदस्य, मैन्टर दीपेश कुमार टम्टा, प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी, राकेश मिश्रा, नीमा बोरा एवं बी0आई0एस0 परामर्शदाता नीतिका अग्रवाल बिष्ट सम्मिलित रहे। छात्रों द्वारा इस भ्रमण कार्यक्रम में विज्ञान के रोचक मॉडलों एवं विज्ञान के दैनिक जीवन में प्रयोग संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही विज्ञान की नई तकनीक से से भी छात्रों को अवगत कराया गया।
