जीजीआईसी जैंती और जीआईसी गरुड़ाबाज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। दोनों विद्यालयों में अब जल्द ही विज्ञान प्रयोगशालाएं तैयार होंगी। इसके लिए उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (सीएनडीएस) रानीखेत ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम की ओर से जीजीआईसी जैंती में रसायन विज्ञान की लैब तथा जीआईसी गरुड़ाबाज में सामान्य साइंस लैब का निर्माण किया जाएगा। लंबे समय से अभिभावक और विद्यार्थी प्रयोगशाला की मांग कर रहे थे, क्योंकि लैब न होने से उन्हें प्रयोगात्मक कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सीईओ अत्रेश सयाना ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ हर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लैब बनने से प्रयोगात्मक कार्य और अध्ययन दोनों में आसानी होगी। परियोजना अधिकारी हरीश प्रकाश ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।
