अल्मोड़ा के होटल मैनेजमेंट संस्थान में शिक्षकों की कमी के चलते कक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से न होने के कारण छात्र परेशान है। छात्रों के लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी होटल मैनेजमेंट संस्थान के कानो पर जू तक नहीं रेंग रही है। सोमवार यानी आज भी छात्र-छात्राओं ने संस्थान कक्षाओं के नहीं चलने को लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले को गंभीरता से न लेने और प्रिंसिपल के संस्थान मे न आने से छात्रों में आक्रोश दिखाई दिया जिसके चलते उन्होंने संस्थान में तालाबंदी भी की। आज से कुछ दिन पहले शुक्रवार को भी छात्रों ने कक्षाओं के नहीं चलने पर तालबंदी की थी, आज भी छात्रों ने जोरदार नारों के साथ संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा और संस्थान में तालाबंदी की। छात्रों का कहना है कि पिछले दो महीने से संस्थान में शिक्षकों की कमी है। दो सौ छात्र संख्या के इस संस्थान में पढ़ाने के लिए सिर्फ दो शिक्षक हैं। इससे कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। इससे हमारी पढ़ाई पर काफी बुरा असर पढ़ रहा है। इस धरना प्रदर्शन में ईशान साह, अमन, सुगंधा आर्या, पूजा बिष्ट, विपुल भाकुनी, शेखर नेगी, दीक्षा, शिवानी कनवाल, मनीष राणा, विशाल गड़िया, तरुण,प्रतीक जैसवाल, बिजेंद्र चम्याल, महिपाल कोहली, नीरज नेगी, विवेक, भास्कर, गौरव थापा, नितेश, दीक्षित कार्की, , विकास, हेमेंद्र बिष्ट, रितेश, अमित, सुशांत, विजय, विपिन, कनिका, योगिंदर शाही, गौरव जोशी, करन, विक्रम सिंह, कमल, कमलेश नेगी, रवि लोहिया, सचिन मेहरा, दीपक कनवाल, तारा चंद्र, मुकेश, रवीना आदि मौजूद रहे।
