
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर परिसर में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी के नेतृत्व में सभा आयोजित हुई। जिसमें सैकड़ों छात्र शामिल हुए। जहां टाइगर ग्रुप से अलग होकर टीम एसएसजेयू नामक नया गैर-राजनीतिक छात्र संगठन बनाने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य छात्र हितों को प्राथमिकता देना और परिसर की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाना है। कहा कि टीम एसएसजेयू राजनीति से परे रहकर पूरी तरह छात्र हितों पर केंद्रित रहेगा। कहा हमारा लक्ष्य न केवल विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों की आवाज बनना है। बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाना है। कहा कि छात्र हितों से जुड़ी हर लड़ाई में यह संगठन मजबूती से खड़ा रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में राहुल धामी, भूपेंद्र कोरंगा, राजकम जोशी, वीरेंद्र जोशी, आशीष, नेहा, तन्मय जोशी, करण, रवि, हितेश, राहुल, अभय, गौरव, मन्नू, प्रियांशी, हृदय, मयूरेश, शिवानी, हर्षिता, भावना, हिमानी, मेघा, निक्की, तन्नू, उमा, सरिता, बबीता, संजना, कंचन, पिया, ममता, निकिता, प्रियांशु, सुमित, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।