सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ अध्यक्ष वरूण कपकोटी ने मांगों के निराकरण को लेकर आज दिनांक 08 फरवरी को कुलपति का रास्ता रोक दिया। महासंघ अध्यक्ष ने विवि कुलपति कार्यालय को जाने वाले रास्ते में अपना वाहन खड़ा कर मार्ग बंद कर दिया।
छात्र महासंघ अध्यक्ष का कहना है कि काफी लंबे समय से बागेश्वर समेत विवि के अंतर्गत तमाम समस्याओं के निराकरण की जा रही है, लेकिन अब तक मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने कुलपति का घेराव समेत धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।