अल्मोड़ा जिले मानसून के दस्तक देते ही हुई भारी बारिशो की वजह से जिले में जन जीवन पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो गया है। जहां एक और जिले के ग्रामीण इलाकों में बंद हुई सड़को की वजह से लोगो को उपचार के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के नागरखान गांव के 15 और स्याल्दे के कैहड़गांव के 60 से अधिक विद्यार्थी हर रोज उफनाई सुयाल और विनोद नदी को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खतरे के बीच पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं। बच्चों के सुरक्षित घर पहुंचने तक अभिभावकों की नजरें रास्ते से नहीं हट रही। खतरा इतना है कि यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो नदियों का तेज प्रवाह सब कुछ बहा ले जाएगा। जलस्तर बढ़ने पर नदी पार करते समय भीगने से विद्यार्थियों को अपने बस्ते में दूसरी ड्रेस की भी व्यवस्था करनी पड़ती है और कई बार विद्यार्थी अपने बस्ते को विद्यालय में जमा कर खाली हाथ घर लौटते हैं। सिस्टम की अनदेखी से विद्यार्थी इन खतरनाक नदियों को पार कर जान जोखिम में डालकर अपने भविष्य के सपने को साकार करने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं।