अल्मोड़ा : छात्र राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही अब आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा के महासचिव प्रत्याशी पंकज सिंह कनवाल ने चितई गोलू देवता के मंदिर में न्याय की गुहार लगाई।
पंकज ने कहा कि सरकार द्वारा जो अन्याय उत्तराखंड के समस्त छात्र नेताओं व छात्रों के साथ किया है अब सिर्फ गोलू देवता ही अब सबको न्याय दिल सकते है।हम सभी का जिंदगी में कुछ न कुछ बनने का सपना होता है,एक छात्र नेता को राजनीति में कदम रखने के लिए छात्रसंघ चुनाव पहली सीढ़ी है
और आज उनका भविष्य खतरे में है।सरकार पूरी तरह मौन है। पंकज ने कहा की आज मेरे द्वारा गोलू देवता को पूरे उत्तराखंड के छात्र नेताओं की ओर से लिखी गई है , और सरकार को सद्बुद्धि के लिए भी गोलू देवता से प्रार्थना की।