छात्र – छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा । सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय आए दिन समस्याओं से घिरा रहता है । कभी परीक्षा संबंधी तो कभी प्रवेश संबंधी । शनिवार को छात्र छात्राओं ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को विभान्न मांगों के लिए ज्ञापन दिया जिसमे मुख्यतानिम्न मांगे रही
1) विश्वविद्यालय सेमेस्टर प्रणाली में काफी पीछे चल रहा है, शीघ्र ही 2,4,6 सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाए
2) प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश के लिए काफी छात्र – छात्राएं रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए हैं, पोर्टल को दोबारा खोला जाए जिससे छात्र छात्राएं रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकें
3) अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को शीघ्र ही ठीक किया जाए
4) एल.एल.बी व एल.एल.एम प्रवेश परीक्षा हेतु पोर्टल को दोबारा खोला जाए जिससे वंचित रह गए छात्र छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें।
साथ ही छात्र छात्राओं और छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा यदि इन विषयों में कार्यवाही नही की जाती है तो समस्त छात्र – छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वी. वी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में छात्रसंघ उपाध्यक्षा रुचि कुटौला , छात्रसंघ उपाध्यक्ष पंकज फर्त्याल , युवम वोहरा , दीक्षा सुयाल, भारतेंदु पंत, चंद्र प्रकाश , जयदीप पांडे , मुकेश लटवाल आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।।