अल्मोड़ा: छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा आज परिसर निदेशक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को छात्रसंघ की तौहीन व अनदेखी के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। छात्रसंघ ने कहा कि पूर्व में भी निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अभी तक उसमें कोई कार्यवाही नहीं होना निराशाजनक है।
परिसर में छात्र संघ के चुनाव नहीं होने चाहिए
छात्रसंघ ने ज्ञापन के माध्यम से निदेशक से पूछा कि आप बताइए छात्रसंघ का गठन किस लिए होता है? जिस प्रकार इस परिसर में लगातार छात्रसंघ की अनदेखी व प्रशासन की मनमानी हो रही है, उससे यह प्रतीत होता है कि इस परिसर में छात्र संघ के चुनाव नहीं होने चाहिए। प्रशासन के लोगों को ही छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर मनोनीत कर देना चाहिए।
DSW के बयान से छात्रसंघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जिस तरह का बयान DSW द्वारा दिया गया है, व जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है। उससे छात्रसंघ के पदाधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है। छात्रसंघ ने कहा कि प्रशासन ने ना ही इस विषय में अभी तक उनसे बात की है और ना ही कोई समाधान निकाला है। प्रशासन अपने गुरूर में सवार होकर छात्रसंघ पदाधिकारियों की तौहीन व अपनी मनमानी कर रहा है।
दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
छात्रसंघ ने कहा की उनकी सर्वसम्मति के बिना कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी गई। जिसका पूरी छात्रसंघ खंडन करती है। उन्होंने कहा कि अब यह दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन इसे आखिरी चेतावनी समझकर इसका समाधान करें। अन्यथा समस्त छात्रसंघ को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान किसी भी नुकसान की जिसकी पूरी जिम्मेदारी परिसर प्रशासन की होगी।
यह पदाधिकारी रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अमित फर्त्याल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष पंकज फर्त्याल, छात्रसंघ महासचिव गौरव भण्डारी, छात्रसंघ उपसचिव करिश्मा तिवारी मौजूद रहे।