अल्मोड़ा: आज दिनांक 8 मई 2023 को स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में युवा वरिष्ठ विद्यार्थियों की काउंसिल (छात्रसंघ) के लिए अधिष्ठापन समारोह की मेजबानी की गई। अधिष्ठापन समारोह की अध्यक्षता कर्नल अनिल बोस सीओ 77 यूके एनसीसी बटालियन ने की। छात्र संघ कक्षा 12वीं एवं दसवीं के छात्रों को हेड ब्वॉय, हेड गर्ल एवं लुक मैथ्यू जॉन मार्क हाउस प्रीफेक्ट की शपथ दिलाई। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा उनका बैज आवंटन हुआ।
साहस,निष्ठा, ईमानदारी एवं न्याय के साथ निभाए अपना कर्तव्य
हेड बॉय कृष्णा कनवाल, हेड गर्ल कामाक्षी शाह, वॉइस हेड ब्वॉय अजय बानी, वॉइस हेड गर्ल आकांक्षा शाह, स्पोर्ट्स कैप्टन चेतन नेगी, एवं कल्चरल कैप्टन गरिमा बेलवाल चुनी गई। कर्नल अनिल बोस ने छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों को साहस निष्ठा ईमानदारी एवं न्याय के साथ अपना कर्तव्य निभाने की बात कही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना सोहनलाल ने सभी छात्र छात्राओं को विश्व में भारत की लीडरशिप क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। छात्र संघ में चुने छात्रों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।