सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज छात्रसंघ महासचिव विशाल सिंह बिष्ट (आर्यन छात्र संगठन, अल्मोड़ा) ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीबीए, बीसीए और बीएफए पाठ्यक्रमों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, छात्रावास भवन जर्जर हालत में हैं और छात्र-छात्राओं को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने होस्टलों के नवीनीकरण एवं बजट आवंटन की मांग की। सड़क व्यवस्था को लेकर भी छात्रों ने नाराज़गी जताई। कहा गया कि परिसर की मुख्य सड़क वर्षों से खराब हालत में है और विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही कुलपति से वार्ता कर सभी मुद्दों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
