अल्मोड़ा : अल्मोड़ा छात्र संघ चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह से ही कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लगी रही और दिनभर उत्साहपूर्वक मतदान हुआ।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार कुल 2653 पंजीकृत मतदाताओं में से 1454 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
अब मतगणना दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणामों को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।
