अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में आज शनिवार 4 नवंबर को छात्र संघ 2022-23 का वार्षिक समारोह का आयोजन परिसर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस वार्षिक समारोह समरोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चन्द्र जोशी, कुलानुशासक डॉ दीपक, छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।संगीत के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत का गायन किया और अतिथियों द्वारा सरस्वती मूर्ति, कैलाश चंद्र स्मारक, सोबन सिंह जीना की मूर्ति पर पुष्पार्पण कर कार्यक्रम आरंभ हुआ।
इस मौक़े पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चन्द्र जोशी ने कहा- विद्यार्थी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें और अपने भविष्य को संवारे। उन्होंने अव्वल आये सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम 2023-24 की रूपरेखा करते हुए घोषणा की।
मुख्य अतिथि प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट (परिसर निदेशक) ने अतिथि वक्तव्य में कहा- युवा भविष्य की पहचान होते हैं। वे शिक्षा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने छात्रसंघ के सभी सदस्यों, अव्वल आये हुए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
आभार जताते हुए कुलानुशासक डॉ दीपक ने कहा- छात्र संघ चुनाव में छात्रों, छात्र प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी होता है। वे अपना सहयोग दें। इसके साथ उन्होंने सभी का आभार जताया।
समारोह में सोबन सिंह जीना के विभिन्न विषयों में अव्वल आये विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, कैडेट्स को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
छात्र संघ पदाधिकारी अध्यक्ष पंकज कार्की, छात्रा उपाध्यक्ष रुचि कूटौला, छात्र उपाध्यक्ष पंकज फर्त्याल,सचिव गौरव भंडारी, उपसचिव करिश्मा तिवारी, कोषाध्यक्ष अमित फर्त्याल, सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत सहित संकायों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रो इला साह, प्रो डी के भट्ट, प्रो मधुलता नयाल,प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला) बतौर अतिथि मंच पर थे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव आर्या ने किया। इस समारोह में डॉ सबीहा नाज, प्रो शालीमा तबस्सुम, डॉ प्रीति आर्या, डॉ गीता खोलिया,डॉ तेजपाल सिंह,डॉ बचन लाल, डॉ संदीप कुमार, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ देवेंद्र धामी, डॉ कुसुमलता आर्या, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ धनी आर्या, डॉ योगेश मैनाली, गिरीश अधिकारी, प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी, मनीष तिवारी, गुलाब राम,नंदन जरौत आदि मौजूद रहे।
