अल्मोड़ा। आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र टीम ब्लैक संगठन ने उपसचिव पद के लिए दिनेश कुमार को प्रत्याशी घोषित किया। इस घोषणा को निवर्तमान छात्र संघ महासचिव अक्षत जोशी ने किया। मौके पर वर्तमान उपसचिव गौरव सतवाल ने भी दिनेश कुमार को अपना पूर्ण समर्थन दिया।घोषणा कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदीप सिंह बिष्ट, वैभव जोशी, ईशान शाह, विराट कार्की, इस्माइल सिद्दीकी, हर्ष पवार, अमन तिवारी, अजय वालिया, रौनक बिष्ट, अमन हुसैन, अभय मेहरा और मंटू भाई सहित अनेक छात्र उपस्थित थे। नीरज और राहुल ने भी टीम ब्लैक के प्रत्याशी को समर्थन दिया।
