अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर से जुडी एक खबर सामने आ रही है। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में विद्यार्थियों के कोर्स से सम्बंधित पुण किताबें और NEP पाठ्यक्रम की नई पुस्तकें मंगवाने के सम्बन्ध में छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पुस्तकालय अध्यक्ष माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बात सामने रखी। इस ज्ञापन को देते हुए टाइगर ग्रुप छात्र संगठन का यह कहना था, की कोई भी विश्वविद्यालय तभी उन्नति कर सकता है। जब वहां अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो, शिक्षण कार्य प्रभाव कारी हो। विद्यार्थियों के पास पढ़ने के कोर्स की सही किताबें उपलब्ध हो तथा पढ़ने का माहौल हो। साथ ही कुलपति को अवगत करवाते हुए बताया की हर साल परिसर में वह किताबें विद्यार्थियों को दी जाती है जिनमें ना तो पूरा कोर्स होता है और ना ही अच्छा प्रकाशन और साथ ही विद्यार्थियों को कोर्स की पूरी किताबें भी उपलब्ध नहीं कराई जाती। और अभी तो NEP आ चुकी है और उससे संबंधित किताबों के विषयो को भी पढ़ाया जाता है। लेकिन NEP संबंधित कोई भी पुस्तक विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए सही पुस्तके उपलब्ध होने चाहिए ताकि विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल कर सके। महोदय यह समस्या केवल प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की नहीं अपितु प्रति सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ वर्षों से बनी हुई है, जिसमें की सुधार किया जाना चाहिए। छात्र संगठन का यह भी कहना है की उन्होंने इससे पहले भी इस मसले पर ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक महोदय, आज का यह ज्ञापन सौंपने का मुख्य उद्देश्य पुस्तकालय विद्यार्थी पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए नई अच्छी और नेट की किताबें मंगवाना है ताकि पठन-पाठन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके और विश्वविद्यालय उन्नति करें। महोदय विश्वविद्यालय द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए और अनेकों बार पहले भी हम इस विषय हेतु समापनकोई कार्यवाही नहीं की गई है अगर आगे भी ऐसा होता है तो छात्र समुदाय विरोध प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन, और आंदोलन का बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में राहुल सिंह धामी ( अध्यक्ष, संगठन),पंकज जोशी,शिवा लटवाल,मोहित भट्ट,कमलेश पांडे ,वैशाली बिष्ट,बसंत बिनवाल, दीपक लोहनी ,भुप्पी कोरंगा आदि TIGER GROUP के कार्यकर्ता मौजूद रहे