लम्बे समय से लंबित बिलों के भुगतान के लिए सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल चल रही थी। ऐसे में अब लंबे समय से बंद सरकारी राशन की दुकानों के ताले खुलेंगे और एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को फिर से सस्ता राशन मिल सकेगा। बीते बृहस्पतिवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं की जिला पूर्ति अधिकारी से बात हुई। जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बताया कि पांच महीने की धनराशि विक्रेताओं के खाते में डाल दी गई है। शेष राशि जल्द खातों में जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के बिलों के भुगतान को लेकर केंद्र सरकार से वार्ता चल रही है। धनराशि मिलते ही विक्रेताओं के खाते में जमा कर दिया जाएगा।
