अल्मोड़ा । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही भ्रामक/झूठी खबर/अफवाह फैलानों वालो पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । रविवार की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
SSP अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर पुलिस बल की कार्यवाही-
1- सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की जा रही है।
2- सभी CO व SHO/so लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड कर रहे हैं।
3- जनपद एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं।
4- कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ना ले जा पाए उसके लिए गहनता से चेकिंग चल रही है।
5- परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
6- सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
- . क्यू आरटी टीम लगातार गश्त पर है।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 का पालन कराया जा रहा है।