अल्मोड़ा – एसएसजे विवि जिसकी स्तिथि 4 वर्षो बाद भी दयनीय बनी हुई है । कभी परीक्षा संबंधी समस्या तो कभी प्रवेश संबंधी । जो लगातार हेल्प डेस्क को जानकारी दिए जाने के बाद भी ठीक नहीं होती है। वही एलएलबी के छात्र भारतेंदु कांडपाल ने विवि प्रशासन पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि विवि दुर्गम क्षेत्र के छात्र छात्राओं की समस्या दूर करने के लिए इसकी स्थापना हुई थी पर प्रशासन हमेशा छात्र छात्राओं के साथ लगातार सौतेला व्यवहार करता आया है । आखिर छात्र पढ़ाई करे या लगातार हेल्प डेस्क के चक्कर कटता रहे । प्रशासन 4 वर्ष बाद भी पोर्टल सही नही कर पाया है यह बहुत ही शर्मनाक बात है । अगर यह इसी तरह चलता गया तो हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। विवि पर एक छात्र का रिजल्ट ऐसे घोषित किया की सब्जेक्ट 4 और निकल दिया 1 सब्जेक्ट के नाम से 4 पेपर का रिजल्ट ।