अल्मोड़ा में पहली बार राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की सभी टीमें हिस्सा लेंगी। आगामी 08 फरवरी से हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार, उपविजेता टीम को पांच हजार, व्यक्तिगत विजेता को पांच और उपविजेता को तीन हजार की धनराशि दी जाएगी।