अल्मोड़ा जिले में आगामी 26 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रेकिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। इस शिविर में स्कूलों से स्काउट-गाइड को भेजा जाएगा। संयुक्त निदेशक के आदेश पर बीएसए ने हर ब्लॉक से दो-दो स्काउट गाइड कैप्टन को शिविर में प्रतिभाग कराने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। बेसिक स्कूलों के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन बच्चों को प्रकृति से संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। कहा गया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा में प्रदेश स्तरीय नेचर स्टडी कम टेकिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा।