अल्मोड़ा में 30 नवम्बर से दिनांक 02 दिसम्बर तक हे.न.बहु. स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून, जिला प्रशासन अल्मोड़ा के सौजन्य से एवं उत्तराखण्ड बैडमिन्टन संघ/जिला बैडमिन्टन संघ के समन्वय, जिला खेल कार्यालय,
अल्मोड़ा के द्वारा अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढवाल, उत्तराकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, हल्द्वानी, ऊधम सिंह नगर, देहरादून, चमोली, बैडमिन्टन बालक हॉस्टल पौड़ी, अल्मोड़ा, बैडमिन्टन बालिका अल्मोड़ा की टीमों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
आज दिनांक 02 दिसम्बर शनिवार को बालक आयु वर्ग में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिद्वार्थ रावत अल्मोड़ा और आदित्य कनवाल अल्मोडा के बीच खेला गया जिसमें सिद्धार्थ रावत ने आदित्य कनवाल को 19-21 21-19 एवं 21-19 से हराते हुए पहला स्थान हासिल किया।
वहीं, बालिका युगल आयु वर्ग में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अल्मोड़ा छात्रावास की कल्पना दानू, अल्मोड़ा छात्रावास की निकिता खेतवाल और देहरादून की अराध्या व कशिश के बीच खेला गया जिसमें अल्मोड़ा छात्रावास की कल्पना दानू, अल्मोड़ा छात्रावास की निकिता खेतवाल ने देहरादून की अराध्या व कशिश को 21-15, 19-21, 21-11 से हराकर युगल आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक युगल आयु वर्ग में अल्मोड़ा के सिद्धार्थ व आदित्य ने पिथौरागढ़ के सचिन व कैलाश को 18-21, 21-12 व 22-20 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, प्र. जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल, राजेन्द्र तिवारी, हरीश कनवाल, भूपेन्द्र मोज, नरेन्द्र रावत, महेन्द्र डसीला, संतोष बिष्ट, द्वारा संयुक्त रुप से विजेता/उपविजेता को पुरुस्कार वितरण किये गयें।
यह लोग रहे मौजूद-
प्रतियोगिता के इस अवसर पर राजेन्द्र तिवारी, हरीश कनवाल, भूपेन्द्र भोज, नरेन्द्र रावत, महेन्द्र डसीला, संतोष बिष्ट, डी.के. जोशी, मुख्य निर्णायक अनुज नेगी, दीपक कुमार, दीपांकर वर्मा, जीवन बोरा, हरीश गोस्वामी, विक्रम सिंह भण्डारी, कु. लता अरोरा, लता साह, कु. प्रभा नेगी, निर्मला नैलवाल, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार, व समस्त खेल प्रेमी एंवम गणमान्य उपस्थित थे।