राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश में अबिलंब बीपीएल सर्वे कराए जाने की मांग की है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में कहा कि कुछ माह पूर्व राज्य आंदोलनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार को राज्य में बीपीएल कार्ड में नाम चढ़ाने के लिए आवेदन किया था। कहा कि राज्य सरकार की ओर से बीपीएल सर्वे में हो रही हीला हवाली से उत्तराखंड के लाखों लोग बीपीएल श्रेणी के लाभ से बंचित हो रहे हैं। उन्होंने जल्द बीपीएल सर्वे कराने के निर्देश जारी करने की मांग की है। यहां ब्रह्मानन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, दौलत सिंह के हस्ताक्षर हैं।
