अल्मोड़ा जिले में आज 13 दिसंबर बुधवार क राज्य आंदोलनकारी संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क आधार अपडेट कैम्प लगवाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में आधार अपडेट कराने के लिए नि: शुल्क कैम्प लगाने की मांग की गयी साथ ही यह भी बताया गया की सरकार ने जो आधार अपडेट कराने के लिए कुछ गिने-चुने बैंकों, संस्थाओं को ही अधीकृत किया है जो की अधिकतर गांवो से दूर शहरों में स्थित हैं। दूर दराज गांवो में रहने वाले ग्रामीण अपनी ध्याड़ी मजदूरी छोड़कर कर शहर जाते हैं और दिन भर इन संस्थानों में लाइनों में लगते हैं और कभ नेटवर्क की समस्या, भीड़ के बढ़ जाने, संस्थाओं द्वारा सीमित संख्या में अपडेट करने के चलते से बिना काम हुए वापस जाने को मजबूर हो जाते हैं। साथ ही यह भी बताया की आधार अपडेट कराने के लिए अलग-अलग संस्थाएं अलग अलग मनमाना शुल्क भी ले रही हैं जिससे आम जनता को परेशानी होने के साथ-साथ उनका काफी समय तथा धन भी बरबाद हो रहा है। इसलिए आधार अपडेट कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में नि: शुल्क कैम्प लगाने के साथ साथ अपडेट कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के निर्देश संबंधित विभाग को देने की मांग पत्र में की गयी है ।इस पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला और गोपाल सिंह बनौला के हस्ताक्षर हैं।
