अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 17 मई शुक्रवार को जिले के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे सर्वप्रथम एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने सभी थाना, चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। जो निम्नवत है –
– सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
– मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
-लम्बित आनलाईन, आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन, नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही-होटल, ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही व जनजागरुकता
-नाबालिगों व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही
– अभियोगों में वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी
– साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये।
– महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल व काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें।
नवीन कानूनों के सम्बन्ध में-
उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगणों को भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों-
1- भारतीय न्याय संहिता 2023
2-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
3-भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023
का भली-भांति अध्ययन कर नवीन कानूनों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने व पोस्टर, पम्पलेट व बैनर इत्यादि माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गये। वहीं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार वेरिफिकेशन ड्राईव चलाने और बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
यातायात व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश-
इसके अतिरिक्त पर्यटन सीजन के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व उप निरीक्षक यातायात को जनपद क्षेत्र में विशेष कर अल्मोड़ा व रानीखेत नगर, चितई, जागेश्वर आदि पर्यटक स्थलों में काफी संख्या में पर्यटको का आवागमन रहता उस दौरान पर्यटको व आम-जनमानस को जाम आदि समस्याओ का सामना न करना पड़े, सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुगम यातायात लिए आवश्यक कार्यवाही करने व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड-ओवर स्पीड-रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।
यह दिशा निर्देश-
चोरी, लूटपाट, आपराधिक, अराजक तत्वों आदि सम्बन्धित अपराधो के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने हेतु संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्त एवं पिकेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश किया गये।
सम्मानित अधिकारी व कर्मचारी गणों का विवरण-
-हे0कानि0 सतीश कुमार कोतवाली अल्मोड़ा।
-हे०कानि० अभिसूचना कैलाश सिंह रावत यूनिट प्रभारी रानीखेत।
-लिडिंग फायरमैन उमेश चन्द्र गौड़,फायर स्टेशन रानीखेत।
-हेड कानि0 विनोद डसीला थाना दन्या, चौकी जागेश्वर।
-कानि0 धनी राम,थाना धौलछीना।
-कानि0 राजेश भट्ट,एसओजी अल्मोड़ा।
-कानि0 खुशाल राम,कोतवाली अल्मोड़ा।
-कानि० कमल किशोर,पुलिस लाईन अल्मोड़ा।
-महिला कानि0 ममता खाती,पुलिस लाईन अल्मोड़ा।
गुड समेरिटन सम्मानित-
-सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने व उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले गुड समेरिटन को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
-नन्दन मवाड़ी पुत्र श्री मान सिह मवाडी निवासी कोत्यागा सीनर अल्मोड़ा।
-संजय बंगारी पुत्र श्री हरीश बंगारी निवासी भिक्यिसैण अल्मोडा।
-नीरज बिष्ट पुत्र श्री गोपाल सिह बिष्ट निवासी-अल्मोडा।
