अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में क्राइम मीटिंग एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक और विभागीय समस्याएं जानकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण, विवेचनाओं की गुणवत्ता और जनता से बेहतर समन्वय पर विशेष बल दिया।
मुख्य बिंदु और निर्देश-
1. अपराधों की समीक्षा और त्वरित विवेचना: सभी विवेचकों को लम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण और गंभीर अपराधों में फॉरेंसिक टीम के समन्वय से साक्ष्य संकलन के निर्देश दिए गए।
2. ऑपरेशन कालनेमि: मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत, साधु-संत का भेष धारण कर लोगों को ठगने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
3. ऑपरेशन भल छौ: थाना प्रभारियों को वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस पेंशनरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश मिले।
4. त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था: दीपावली को देखते हुए पटाखा बाजारों, ज्वैलरी दुकानों, बैंकों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त और सीसीटीवी चेकिंग के आदेश जारी किए गए।
5. सड़क सुरक्षा: यातायात पुलिस को ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग और यातायात उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
6. साइबर अपराध और जनजागरूकता: साइबर अपराधों को गंभीरता से लेकर साइबर सेल के सहयोग से प्रभावी कार्रवाई और जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
7. नशा तस्करी पर लगाम: एसओजी और थाना प्रभारियों को स्मैक, गांजा और अवैध शराब की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए।
8. आगामी त्यौहारों में अग्निशमन सतर्कता: फायर स्टेशनों को दीपावली के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में फायर टेंडर तैनात करने के आदेश दिए गए।
9. प्रशिक्षण और टेक्नोलॉजी का उपयोग: उपस्थित अधिकारियों को सीसीटीएनएस, नेटग्रीड, MedLEaPR और e-Prosecution पोर्टल्स का प्रशिक्षण दिया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित-
बैठक में हेड कांस्टेबल दीपक कुमार (थाना सल्ट) को दो मामलों में कुल 23.58 किलो अवैध गांजा बरामद करने में सराहनीय भूमिका के लिए “Employee of the Month” चुना गया। इसके अलावा, सितंबर माह में प्रभावी पुलिसिंग और जनसेवा कार्यों के लिए Employee Of The Month सहित 13 अधिकारी/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित पुलिसकर्मी–
उ0नि0 कमित जोशी,चौकी प्रभारी जागेश्वर, थाना दन्या, अपर उ0नि0 दीवान सिंह,थाना सल्ट, हेड कानि0 109 ना0पु0 नारायण सिंह,थाना भतरौजखान, कानि0 355 ना0पु0 देवेन्द्र प्रताप,थाना भतरौजखान, हेड कानि0 157 ना0पु0 विनोद डसीला, थाना दन्या, कानि0 99 ना0पु0 ललित प्रसाद, थाना दन्या, हेड कानि0 09 ना0पु0 तरुण कुमार पाण्डे,डीसीआरबी शाखा, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, कानि0 66 ना0पु0 राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा, कानि0 147 स0पु0 मदन सिंह, पुलिस लाइन अल्मोड़ा, कानि0 96 स0पु0 नीरज मेहरा, कोतवाली सोमेश्वर, म0कानि0 476 ना0पु0 मनीषा, थाना लमगड़ा, अनुचर आनन्द बोरा, पुलिस लाइन अल्मोड़ा।
