अल्मोड़ा जिले में बीते शुक्रवार को हुए शांतिर्पूण व्यवस्था के साथ लोकसभा चुनाव संपादन के लिए अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आज दिनांक 20 अप्रैल शनिवार को पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बल, यूपी से आए होमगार्ड और पीआरडी जवानों का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी इसी मेहनत और लगन के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जवानों के अथक प्रयास और तत्परता से लोकसभा चुनाव बिना किसी विवाद व रुकावट के संपन्न हो पाए हैं। कहा, सकुशल चुनाव संपन्न कराना हमारे लिए गौरव का पल है। हम सभी ने एकजुट होकर एक टीम के रुप में कार्य किया। तभी हम मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में सफल रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जवान इसी लगन के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।