अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 25 जनवरी गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय और थानों में पुलिस कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता दिवस पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस कार्यालय में कार्मिकों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सीओ सदर विमल कुमार, सीएफओ अल्मोड़ा नरेंद्र सिंह कुंवर समेत पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।