जागेश्वर धाम में शुरू होने जा रहे श्रावणी मेले को लेकर जागेश्वर धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ श्रावणी मेले के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस दौरान चौकी प्रभारी जागेश्वर को महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटियां लगाने व श्रद्धालुओं के वाहनों को आरतोला पार्किंग में सुव्यवस्थित तरीके से पार्क कराने के निर्देश दिये गये जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन के लिये आरतोला पार्किंग से जागेश्वर धाम में शटल सेवा सुचारु रहेगी। साथ ही चौकी जागेश्वर हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया गया और विगत दिनों बरामद अज्ञात शव के घटनास्थल का भी निरीक्षण कर शिनाख्त हेतु चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
