अल्मोड़ा जिले के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने आज दिनांक 28 जून को NH-109 अल्मोड़ा- हल्द्वानी (क्वारब) मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा क्वारब के स्थिति का जायजा लेकर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु बैरिकेडिंग लगाने व छोटे-बड़े वाहनों को सुरक्षित तरीके के बारी-बारी छोड़ने और भारी व किसी भी प्रकार के वाहनों को पुल पर खड़े न होने देने हेतु ड्यूटी में तैनात कर्म0गणों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी इन्टरसेप्टर सुमित पाण्डे व NH के जेई व एई सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
