अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना परिसर में 12 अप्रैल शुक्रवार को कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट ने परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षों से कक्षाओं का संचालन तय समय में ही करने के निर्देश दिए, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। शुक्रवार को परिसर पहुंचे कुलपति ने सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और योग विभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग कार्यालयों में जाकर शैक्षणिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विभागों में खराब पड़ी सामग्री का निस्तारण करने, विभागीय कार्यालय एवं कक्षाओं की साफ-सफाई दुरुस्त रखने, प्रतिदिन कक्षाओं को नियत समय पर संचालित करने, शौचालयों को स्वच्छ रखने, विभागों के कार्यालयों को व्यवस्थित रखने, विद्यार्थियों की कक्षा में संख्या बढ़ोत्तरी के प्रयास करने के निर्देश दिए। कहा कि शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।