सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत परिसरों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। आगामी 23 जून से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेंगा। चारों परिसर 14 जुलाई को खुलेंगे। विवि के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अवकाश के दौरान परिसरों में परीक्षा और प्रवेश कार्य पूर्व की भांति चलते रहेंगे। अवकाश अवधि सेवाएं देने वाले नियमित शिक्षक और स्टॉफ को दिसंबर महीने में प्रतिकर अवकाश देय होगा।
