सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के मानकों के चलते कई छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। नियमों के अनुसार प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में निर्धारित 46 क्रेडिट्स के मुकाबले न्यूनतम 23 क्रेडिट हासिल करना अनिवार्य है, तभी विद्यार्थी तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश ले सकते हैं। इसी तरह, पांचवें सेमेस्टर में दाखिले के लिए तीसरे और चौथे सेमेस्टर से भी 23 क्रेडिट अर्जित करना आवश्यक है। लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों की बैक आने के कारण आवश्यक क्रेडिट पूरे नहीं हो पाए हैं। नतीजतन, इन विद्यार्थियों को तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में दाखिले से रोका जा रहा है। छात्रों का कहना है कि यदि उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उनका पूरा एक साल बर्बाद हो जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि नई शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल वही विद्यार्थी आगे बढ़ पाएंगे जिन्होंने निर्धारित न्यूनतम क्रेडिट पूरे किए हैं।
