सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के बॉयज हॉस्टल में रहने वाले छात्र बुनियादी सुविधाओं की कमी से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि हॉस्टल की इमारतों में दरारें हैं, पानी की लाइन खराब पड़ी है, पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं है और बिजली की दिक्कतें भी आए दिन परेशान करती हैं। छात्रों का आरोप है कि फीस को हाल ही में 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है, लेकिन सुविधाएं शून्य हैं। छात्रों ने स्पष्ट कहा कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो वे फीस का भुगतान करने से इनकार करेंगे। आर्यन छात्र संगठन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने वार्डन और कुलसचिव का घेराव किया, लेकिन उन्हें ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखी। संगठन के छात्र नेता भास्कर गोस्वामी और विशाल सिंह बिष्ट ने चेतावनी दी कि अगर छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
