सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रों को किताबें न मिलने पर गुस्सा भड़क गया। बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं किताबें लेने के लिए सुबह से ही लाइब्रेरी पहुंचे थे। लगातार बारिश के बीच विद्यार्थियों ने फॉर्म भरकर किताबों का इंतजार किया, लेकिन तभी लाइब्रेरी के कर्मचारियों ने अचानक हड़ताल पर जाकर लाइब्रेरी बंद कर दी। कर्मचारियों का कहना था कि उनकी हड़ताल चल रही है और दोपहर 2 बजे के बाद ही लाइब्रेरी खुलेगी। इससे नाराज छात्रों ने कहा कि अगर पहले ही सूचना दे दी जाती तो उन्हें भारी बारिश में परेशान न होना पड़ता।स्थिति बिगड़ते देख आर्यन छात्र संगठन के साथ मिलकर छात्रों ने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और बातचीत के बाद छात्रों को किताबें उपलब्ध कराई गईं। इस विरोध प्रदर्शन में गौरव भंडारी, निशांत पांडेय, भास्कर गोस्वामी, विशाल बिष्ट, पंकज कनवाल, उज्जवल नेगी, राहुल फुलारा, गोविंद प्रसाद, रंजना, हिमांशी, नेहा राठौर, कामिनी आर्या, अमित फर्त्याल, हर्षित जीना, पारस रौतेला समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
