परिसर प्रशासन ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को सूचित किया है कि 24 से 27 सितंबर 2025 तक छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इस अवधि में वार्षिकोत्सव, नामांकन, आम सभा और मतदान की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इसलिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की गई है कि इन तिथियों पर किसी भी प्रकार का अवकाश न लेकर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा चुनावी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान परिसर में नियमित शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
चुनावी कार्यक्रम-
24 सितंबर 2025 (11:30 पूर्वाह्न से) – वार्षिकोत्सव एवं प्रत्याशियों का नामांकन
25 सितंबर 2025 (10:30 पूर्वाह्न – 2:00 अपराह्न) – नामांकन प्रक्रिया
25 सितंबर 2025 (2:15 – 2:45 अपराह्न) – नामांकन वापसी
25 सितंबर 2025 (3:00 – 4:00 अपराह्न) – नामांकन पत्रों की जांच
26 सितंबर 2025 (11:00 पूर्वाह्न से) – छात्रों की आम सभा
27 सितंबर 2025 (9:00 – 9:30 पूर्वाह्न) – मतदान सामग्री वितरण
27 सितंबर 2025 (10:00 पूर्वाह्न – 2:00 अपराह्न) – मतदान प्रक्रिया
27 सितंबर 2025 (2:30 अपराह्न से) – मतगणना आरंभ
